Assistant Electricity Meter Reader Bharti 2024 : टीडीएस मैनेजमेंट कंसल्टेंट प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से नोटिफिकेशन जारी किया गया हैं, जिसमे मीटर रीडर व बिलिंग एण्ड केश कलेक्टर के 600 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया हैं, अगर आपको जॉब की तलाश है, व आप 5वी व 8 वी कक्षा पास हो, तो यह भर्ती आपके लिए एक शानदार विकल्प हो सकता है।
इस भर्ती में आवेदन 15 मई 2024 से प्रारम्भ हो गए है, व आवेदन करने की अंतिम तिथि 08 जून 2024 निर्धारित की गई है, सभी साथी इस लेख में अंत तक बने रहे जिससे Assistant Electricity Meter Reader Bharti 2024 की समस्त जानकारी आप लोंगो तक पहुंचाई जा सके।

Assistant Electricity Meter Reader Bharti 2024 Overview
Vacancy Name | Assistant : Electricity Meter Reader, Billing And Cash Collector |
Number Of Vacancy | कुल 600 पद |
Vacancy Start Date | 15 मई 2024 |
Vacancy Last Date | 08 जून 2024 |
Apply Mode | ऑनलाइन |
Education Qualification | 5 वी, 8 वी पास + 2 वर्ष अनुभव |
Salary | अपरेंटिस के नियमानुसार |
Official Website | https://www.apprenticeshipindia.gov.in |
Meter Reader Vacancy 2024 Age Limit
इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 14 वर्ष व अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित की गई है, व आयु की छूट व आयु की गणना अप्रेंटिस के नियमानुसार होगी, आयु के संबंध में और अधिक विवरण के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।
Meter Reader Bharti 2024 Qualification
मीटर रीडर व बिलिंग एण्ड केश कलेक्टर के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार 5 वी, 8 वी कक्षा पास +02 वर्ष का संबंधित क्षेत्र में कार्य अनुभव होना अनिवार्य है। और अधिक शैक्षणिक योग्यता के लिए उम्मीदवार अधिसूचना जरूर पढ़ें।
इसे भी पढ़ें – संस्कार शिक्षा द्वारा 1583 पदों पर शिक्षक व तकनीशियन के पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी
Meter Reader Vacancy 2024 Selection Process
इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन उनकी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार, इंटरव्यू के लिए बुलाया जावेगा, इंटरव्यू में सिलेक्शन हो जाने पर उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा जिसके बाद मेडिकल परीक्षण करवाया जावेगा। यह सभी प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के बाद उम्मीदवारों को 1 वर्ष की अप्रेंटिस के लिए सीलेक्ट कर लिया जावेगा।
Meter Reader Vacancy Salary
इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को अप्रेंटिस के नियमानुसार वेतनमान दिया जायेगा, वेतन से सम्बंधित और अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार निचे दिए गए लिंक से नोटिफिकेशन डाउनलोड करके देख सकते हैं।
Meter Reader Vacancy 2024 Important Date
मीटर रीडर व अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 15 मई से प्रारंभ हो चुके है, व आवेदन करने की अंतिम तिथि 08 जून 2024 तक उम्मीदवार आवेदन कर सकते है, उम्मीदवार अंतिम तिथि का इंतजार ना करते हुए अंतिम तिथि से पहले आवेदन करें।
Meter Reader Vacancy 2024 Fees
इस भर्ती में आवेदन निशुल्कः आमंत्रित किये गए है, समस्त केटेगरी के महिला/ पुरुष दोनों उम्मीदवार निशुल्कः अपना आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से जमा कर सकते हैं।
Meter Reader Vacancy 2024 How to Apply
इस भर्ती में आवेदन करने से पहले समस्त उम्मीदवार नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लेंवे।
यह भर्ती एक प्रायवेट भर्ती हैं, इस भर्ती में उम्मीदवारों की कार्य सिमा अप्रेंटिस नियमो के अनुसार 1 वर्ष की रहेगी।
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार निचे दिए गए पर लिंक क्लीक करें ।
क्लीक करने के बाद एक फॉर्म ओपन हो जायेगा उसमे अपनी समस्त जानकारी सही व सत्य भरें, व आवश्यक मांगे गए दस्तावेजों को स्कैन करके उपलोड कर देंवे व, आवेदन फॉर्म पूर्ण हो जाने पर, एक बार अच्छे से समस्त भरी गयी जानकारी को चेक जरूर कर लेंवे6, फिर सबमिट के बटन पर क्लिक कर देंवे, आवेदन फॉर्म पूर्ण हो जाने पर प्रिंट आउट निकलवा कर उम्मीदवार आपने पास रख लेंवे।
Meter Reader Recruitment 2024 Important Links
निष्कर्ष :- साथियो आज के इस लेख में Assistant Electricity Meter Reader Bharti 2024 से संबंधित जानकारी जैसे- पदों की संख्या, पदों का नाम, सेलेरी, चयन प्रक्रिया, आवेदन फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया, क्लिकेबल लिंक्स , व अन्य जानकारी आप समस्त लोंगो तक पहुंचाई, उम्मीद करता हु की इस भर्ती से रिलेटेड समस्त जानकारी आपको काफी पसंद आयी होगी, आप सभी साथियो का MP ALERTS के साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद ।
FAQ
Question :- Meter Reader Vacancy 2024 Last Date ?
Answer :- मीटर रीडर भर्ती की अंतिम तिथि 08 जून 2024 हैं।
Question:-Meter Reader Jobs Salary ?
Answer :- मीटर रीडर भर्ती की सेलेरी अप्रेंटिस के नियमानुसार दी जावेगी ।
Question :- Meter Reader Vacancy Notification ?
Answer :- यह भर्ती टीडीएस मैनेजमेंट कंसल्टेंट प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा निकाली गई है, जिसमे 600 पदों को मीटर रीडर व बिलिंग एण्ड केश कलेक्टर के पदों द्वारा भरा जायेंगे, जिसमे आवेदन प्रारंभ हो चुके हैं, व आवेदन करने की अंतिम दिनांक 08 जून 2024 हैं।
1 thought on “Assistant Electricity Meter Reader Bharti 2024 : मीटर रीडर व बिलिंग एण्ड केश कलेक्टर के 600 पदों पर सीधी भर्ती”