Railway Goods Train Manager Recruitment 2024: रेलवे विभाग द्वारा अधिसूचना जारी की गई है, जिसमे ट्रेन मेनेजर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए योग्य व इक्षुक उम्मीदवारों के आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से आमंत्रित किये गए हैं। अगर आप को भी जॉब की तलाश हैं, व आप भी बेरोजगार हो तो यह भर्ती आपके लिए एक शानदार अवसर हो सकती है।
इस भर्ती के लिए आवेदन 27 मई 2024 से प्रारंभ हो गए हैं, व आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जून 2024 हैं। इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवार अंतिम तिथि का इतंजार ना करते हुए अंतिम तिथि से पहले आवेदन करें व इस लेख को अंत तक पढ़ें जिससे की Railway Goods Train Manager Recruitment 2024 से सम्बंधित समस्त जानकारी आप सभी लोंगों तक पहुंचाई जा सके जिससे आप भी इस भर्ती का लाभ ले सकें।

Overview – Railway Goods Train Manager Recruitment 2024
Vacancy Name | Railway Goods Train Manager Bharti 2024 |
Number Of Vacancy | 108 post |
Vacancy Start Date | 27 May 2024 |
Vacancy Last Date | 25 June 2024 |
Apply Mode | Online |
Salary | 29,500/- |
Official Website | https://er.indianrailways.gov.in/ |
Goods Train Manager Vacancy 2024 Age Limit
गुड्स ट्रेन मैनेजर की भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष हैं व अधिकतम आयु 42 वर्ष रखी गई हैं। व रेलवे रिक्रूटमेंट सेल के नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छुट प्रदान की गई हैं, व आयु की गणना नोटीफिकेशन को आधार मानकर की जावेगी।
Goods Train Manager Vacancy 2024 Application Fees
रेलवे गुड्स ट्रेन मैनेजर की इस भर्ती में आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से जमा करना होगा, व ऑनलाइन आवेदन करने में उम्मीदवारों को कोई भी आवेदन शुल्क निर्धारित नहीं किया गया हैं, अतः उम्मीदवारों निशुल्क अपना आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से जमा कर सकते हैं।
Railway Goods Train Manager Vacancy 2024 Qualification
रेलवे की इस भर्ती में गुड्स ट्रेन मैनेजर के 108 पदों को ऑनलाइन के माध्यम से भरा जावेगा व इन पदों के लिए भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान/यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन (स्नातक) पूर्ण होना चाहिए, व ग्रेजूएट उम्मीदवार अपना आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से जमा कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें …..सीमा सुरक्षा बल द्वारा ग्रुप B एण्ड ग्रुप C द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती
Railway Goods Train Manager Vacancy 2024 Salary
इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल 7th सीपीसी पे मेट्रिक्स के अनुसार वेतमान दिया जावेगा अथवा चयनित उम्मीदवारों की सेलेरी 29,500 रूपये ( लगभग) से प्रारंभ होगी। सेलेरी के और अधिक विवरण के लिए उम्मीदवार अधिसूचना जरुर पढ़ लेंवें।
Goods Train Manager Vacancy 2024 Important Links
इस भर्ती में आवेदन 27 मई 2024 से प्रारंभ हो गए हैं, व आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जून 2024 हैं, व उम्मीदवार 27 मई 2024 से 25 जून 2024 तक अपना आवेदन कर सकते हैं।
Railway Goods Train Manager Vacancy 2024 How To Apply
- रेलवे गुड्स ट्रेन मैनेजर की इस भर्ती में आवेदन करने से पहले उम्मीदवार अधिसूचना जरुर पढ़ लेंवे।
- व उम्मीदवार निचे दी गई Apply लिंक पर क्लिक करें।
- आवेदन फॉर्म में चाही (मांगी) गई समस्त जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें।
- आवेदन फॉर्म में आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड कर देंवे।
- अपलोड करने के बाद उम्मीदवारों आवेदन फॉर्म में भरी गई समस्त जानकारी को ध्यानपूर्वक चेक कर लेंवे।
- आवेदन फॉर्म पूर्ण हो जाने पर सबमिट के बटन पर क्लिक कर देंवे।
- सबमिट के बाद प्रिंट आउट निकलवाकर अपने पास रख लेंवे।
Goods Train Manager Vacancy 2024 Important Links
- Railway Goods Train Manager Vacancy Download Notification : Click Here
- Railway Goods Train Manager Vacancy 2024 Apply Online : Apply Now
- Railway Goods Train Manager Official Website : Click Here
निष्कर्ष :- आज के इस लेख में Railway Goods Train Manager Recruitment 2024 की भर्ती के बारें में बताया और इससे संबंधित जानकारी जैसे – महत्वपूर्ण तिथियाँ, आवेदन शुल्क, आवेदन करने की प्रक्रिया, सेलेरी, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा व अन्य जानकारी आप सभी लोंगों तक पहुंचाई, उम्मीद करता हूँ की इस भर्ती के समस्त आवश्यक जानकारी आप लोंगों के लिए मददगार साबित हुए होगी, आप सभी साथी WhatsApp Group जरुर ज्वाइन कर लेंवें जिससे की समस्त जानकारी की अपडेट आप तक पहुँच पायें।
FAQ
Question :- Railway Goods Train Manager Vacancy Last Date ?
Answer : – रेलवे गुड्स ट्रेन मैनेजर में आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जून 2024 हैं।
Question :- Railway Goods Train Manager Salary ?
Answer : – रेलवे गुड्स ट्रेन मैनेजर में चयनित उम्मीदवारों को सेलेरी पे मेट्रिक्स 7th सीपीसी के अनुसार 29,500 रूपये ( लगभग) प्रतिमाह वेतन दिया जावेगा।
Question :- Railway Good Train Manager Recruitment Notification ?
Answer : – गुड्स ट्रेन मैनेजर की इस भर्ती में आवेदन 27/05/2024 से शुरू हो चुके हैं, व अंतिम तिथि 25/06/2024 हैं, व सैलेरी 29,500 रूपये प्रतिमाह दी जावेगी।