Sanskar Shiksha Sangh Recruitment 2024 : संविदा शिक्षक व तकनीकी सहायता समूह के विभिन्नि पदों में निकली बम्पर भर्ती,

Sanskar Shiksha Sangh Recruitment 2024 : संस्कार शिक्षा संघ द्वारा 25 अप्रैल 2024 को अधिसूचना जारी की गई हैं, जिसमें शिक्षक व तकनिकी सहायता समूह के 1583 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन आमंत्रित किये गए हैं, जिसमें इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

इस भर्ती में आवेदन 26 अप्रैल 2024 से शुरू हो चुके हैं, व आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जून 2024 निर्धारित की गई हैं। साथियों इस लेख में अंत तक बने रहें जिससे की Sanskar Shiksha Sangh Recruitment 2024 से संबंधित समस्त जानकारी आप लोंगो को प्राप्त हो सकें।

Sanskar Shiksha Sangh Recruitment
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Sanskar Shiksha Sangh Recruitment 2024 – Overview

Vacancy Name Sanskar Shiksha Sangh Bharti 2024
Number Of Vacancy कुल 1583 पद
Vacancy Start Date 26 अप्रैल 2024
Vacancy Last Date 10 जून 2024
Education Qualification 10 वी, 12 वी व अन्य
Apply Mode ऑनलाइन
Salary 20,0000/- रूपये से शुरू
Official Website https://sanskarshikshasangh.com

Sanskar Shiksha Sangh Vacancy 2024 Important Dates

संस्कार शिक्षा संघ की इस भर्ती में आवेदन 26 अप्रैल 2024 से प्रारंभ हो गए हैं, व् आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 10 जून 2024 हैं, जिसमे समस्त उम्मीदवार को आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से जमा करना होगा व इस भर्ती की परीक्षा 21 जून 2024 से 25 जून 2024 तक हो सकती हैं,तथा एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले जारी होंगे।

Sanskar Shiksha Sangh Bharti 2024 Application Fees

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए लगने वाले आवेदन शुल्क अलग-अलग श्रेणियो के अनुसार अलग अलग निर्धारित किया गया है, जिसमें समान्य ( जनरल) केटेगरी वाले उम्मीदवारों के लिए 450/- रूपये व पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) केटेगरी उम्मीदवारों के लिए 370/- रूपये व अनुसूचित जाति (एसटी) केटेगरी वाले उम्मीदवारों के लिए 320/- रूपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया हैं।

Sanskar Shiksha Sangh Vacancy 2024 No. Of post

संस्कार शिक्षा संघ द्वारा शिक्षक व तकनिकी सहायता के कुल 1583 पदों पर रिक्तियाँ को पूर्ण की जानी हैं, जिसमें अलग-अलग पदों के लिए अलग पद संख्या निर्धारित की गई हैं। वह कुछ इस प्रकार हैं, सविंदा शिक्षक वर्ग -1 के 448 पद, सविंदा शिक्षक वर्ग -2 के 370 पद, सविंदा शिक्षक वर्ग -3 के 410 पदतकनिकी सहायता समूह, कंप्यूटर इंजीनियरिंग के 170 पद और इलेक्ट्रीशियन के 185 पदों पर भर्ती की जानी हैं।

Sanskar Shiksha Sangh Vacancy 2024 Education Qualification

इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को निम्न शैक्षणिक योग्यता के मापदंड़ो को पूर्ण करना होगा।

  • संविदा शिक्षक वर्ग, 1,2 व वर्ग-3 के लिए शैक्षणिक योग्यता – मान्यता प्राप्त स्कूल/संस्थान से 12 वी कक्षा उत्तीर्ण + अनुभव, स्नातक ( ग्रेजुएशन), स्नातकोतर ( पोस्ट ग्रेजुएशन), D.Ed., B.Ed., D.El.Ed ,B.El.Ed, TET, इन योग्यता में से कोई एक योग्यता अनिवार्य हैं।
  • तकनीकी सहायता समूह, कंप्यूटर इंजीनियरिंग व इलेक्ट्रीशियन के लिए शैक्षणिक योग्यता – किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से 10 वी कक्षा उत्तीर्ण, स्नातक ( ग्रेजुएशन), स्नातकोतर ( पोस्ट ग्रेजुएशन), कंप्यूटर साइंस, आईटीआई, पॉलिटेक्निक, बैचलर इंजीनियर, 1 वर्ष का अनुभव इन योग्यता में से कोई एक योग्यता अनिवार्य हैं।

Sanskar Shiksha Sangh Selection Process

इस भर्ती में उम्मीदवारों को चयन होने के लिए इन निम्न चरणों को पूर्ण करना होगा, वह कुछ इस प्रकार हैं- ऑनलाइन मोड़ परीक्षा, परीक्षा परिणम में चयनदस्तावेज सत्यापन और शिक्षक ( टीचर) का 07 दिन का प्रशिक्षण, इन सभी प्रक्रिया को पूर्ण करके उम्मीदवार इस भर्ती में चयनित हो सकते हैं।

Sanskar Shiksha Sangh Salary

इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन होने पर अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग सैलेरी दी जावेगी, जो इस प्रकार हैं – संविदा शिक्षक वर्ग – 1 में चयनित उम्मीदवारों को 32,000/- रूपये प्रतिमाह, व संविदा शिक्षक वर्ग – 2 में चयनित उम्मीदवारों को 25,000/- रूपये प्रतिमाह और संविदा शिक्षक वर्ग – 3 में चयनित उम्मीदवारों को 20,000/- रूपये प्रतिमाह की सेलेरी प्रदान की जावेगी तथा तकनिकी सहायता समूह कंप्यूटर इंजीयरिंग में चयनित उम्मीदवारों को 25,000/- रूपये प्रतिमाह व इलेक्ट्रीशियन के पदों पर चयनित होने पर उम्मीदवारों को 20,000/- रूपये प्रतिमाह की सेलेरी प्रदान की जावेगी।

Sanskar Shiksha Sangh Vacancy 2024 Apply Online

संस्कार शिक्षा संघ की इस भर्ती में आवेदन करने से पहले उम्मीदवार अधिसूचना को अच्छे से पढ़कर समझ लेंवे।

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए सबसे पहले Sansakr Shiksha Sangh की ऑफिसियल साइड https://sanskarshikshasangh.com पर विजिट करें।

होम पेज पर Login/Registration पर क्लिक करें, क्लिक करने के बाद एक फॉर्म ओपन हो जायेगा।

उस फॉर्म में सत्य व सही जानकारी भरकर, आवश्यक दस्तावेज स्कैन करके अपलोड कर देंवे।

फॉर्म पूर्ण हो जाने पर सबमिट के बटन पर क्लीक कर देंवे, व प्रिंट आउट निकलवा लेंवे।

Sanskar Shiksha Sangh Important Links

  • Sanskar Shiksha Sangh Notification Download : – Teacher, Technical Group
  • Sanskar Shiksha Sangh Apply Online : – Apply Now
  • Sanskar Shiksha Sangh Official Website :- Click Here
  • Sanskar Shiksha Sangh Contact Number :- 9165136413

निष्कर्ष :- साथियों आज के इस लेख में Sanskar Shiksha Sangh Recruitment 2024 से संबंधित जानकारी जैसे – पदों का नाम, पदों की संख्या, महत्वपूर्ण तिथियाँ, आवेदन शुल्क, शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रकिया, सैलेरी, आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया, व महत्वपूर्ण क्लिक लिंक, व अन्य जानकारी आपको प्रदान की। उम्मीद करता हूँ की इस भर्ती से संबंधित समस्त जानकारी आपको काफी मददगार साबित हुई होगी, आप सभी का MP Alerts के साथ जुड़ें रहने के लिए धन्यवाद।

Question :- Sanskar Shiksha Sangh Vacancy Last Date ?

Answer :- संस्कार शिक्षा संघ वेकेंसी की अंतिम तिथि 10 जून 2024 हैं।

Question :- Sanskar Shiksha Sangh Bharti 2024 Notification ?

Answer :- संस्कार शिक्षा संघ का नोटिफिकेशन 25 अप्रैल 2024 को जारी किया गया था, व इस भर्ती में आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 26 अप्रैल 2024 हैं, व अंतिम तिथि 10 जून 2024 हैं, व परीक्षा की 21 जून 2024 से प्रारंभ हो सकती हैं।

Question :- Sanskar Shiksha Sangh Vacancy Fake or Real ?

Answer :- संस्कार शिक्षा संघ की भर्ती कोई Fake नही हैं, और ना ही यह सरकारी भर्ती हैं, यह NGO द्वारा निकाली गई भर्ती हैं।

1 thought on “Sanskar Shiksha Sangh Recruitment 2024 : संविदा शिक्षक व तकनीकी सहायता समूह के विभिन्नि पदों में निकली बम्पर भर्ती,”

Leave a Comment